खेत में शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर युवक ने कर लिया खुदकुशी, मचा कोहराम

खेत में शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर युवक ने कर लिया खुदकुशी, मचा कोहराम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले की इसुआपुर थाना अंतर्गत महुली गांव स्थित खेत में उसे समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने खेत में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा लिया और धू-धू कर जलने लगा. यह देखकर स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे आग से बचाया और ईश्वर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई. मृत व्यक्ति की पहचान जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी उद्धव तिवारी के 45 वर्षीय पुत्र अमरनाथ तिवारी के रूप में की गई. इस घटना के बाद पूरे परिवार में रोना-पीटना लगा हुआ है.

Add

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति खेत में गया और अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग उसे पूरी तरफ अपनी चपेट में ले लिया और स्थानीय लोगों ने दौड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया और अस्पताल पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराई जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

Loading

56
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़