खेत से महिला का शव तीसरे दिन बरामद ; परिवार वालों ने जताई हत्या की आशंका, जांच जारी

खेत से महिला का शव तीसरे दिन बरामद ; परिवार वालों ने जताई हत्या की आशंका, जांच जारी

 

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के जनताबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत दयालपुर स्थित भागरथी पोखरा के उत्तर धान के खेत से एक महिला का शव बरामद हुआ है. यह बात गांव में आग की तरफ फैल गई और शव की पहचान होते ही परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जनता बाजार थाना पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. इसके साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. मृत महिला स्थानीय थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी राजाराम राय की पत्नी लाईची देवी बताई गई है.

Add

वहीं पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है. परिवार वालों का कहना है कि वह 22 अगस्त की संध्या महावीरी झंडा मेला को लेकर घर वालों के संग गई थी. वहां से सभी लगों के साथ देर संध्या वापस लौट रही थी. परिवार के सभी लोग घर पहुंच कर लेकिन वह पीछे रह गई.

जिसके बाद वे लोग खोजबीन में लगे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. आज सुबह उसका शव दयालपुर स्थित भागरथी पोखरा के उत्तर धान के खेत से बरामद हुआ. वहीं पुलिस टीम द्वारा घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जांच-पड़ताल की जा रही है. इस मामले में एसएसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शीघ्र ही दोषियों की पहचान कर उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी. वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति सामान्य है.

Loading

381
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़