CHHAPRA DESK – सारण जिला कृषि विभाग की तरफ से जिले के सोनपुर प्रखण्ड अंतर्गत डुमरी बुजुर्ग पंचायत में किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जिला कृषि विभाग के सहायक निदेशक पौधा संरक्षण राधेश्याम कुमार के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत स्तर /प्रखण्ड स्तर से लेकर जिला स्तर के कर्मी व अधिकारी उपस्थित हुए. उक्त अवसर पर करीब 215 किसानो को समेकित कृषि प्रणाली व क्लस्टर में खेती, श्री अन्न की खेती, धान की खेती, बीज टीकाकरण से लेकर कीट व्याधि पर विशेष प्रकाश डाला गया.
साथ ही किसानो की समस्याओं को सुना गया और उनका समाधान किया गया. साथ ही सभी किसानों को पौधा संरक्षण की योजनाओं की जानकारी भी दी गई. वहीं किसानो को ड्रोन से छिड़काव की विशेषता और उपयोग के विषय में भी बताया गया. वहीं किसानों ने छिडकाव पर सब्सिडी का लाभ मिलने से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए. वहीं मिट्टी जांच कैसे कराए और कब कराएं तथा उसके लाभ पर भी चर्चा की गई.
वहीं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा जैविक की खेती पर विशेष प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर किसानों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और खेती-किसानी से संबंधित आवश्यक जानकारियां भी प्राप्त की. कार्यक्रम के अंत मे प्रगतिशील किसान मृत्युंजय सिंह द्वारा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा धन्यवाद के साथ कि गयी.