खोदे गए गड्ढे में पानी भरने से डूबकर किशोर की तो नदी में डूबने से एक अधेड़ की हुई मौत ; दोनो परिवार में मातम

खोदे गए गड्ढे में पानी भरने से डूबकर किशोर की तो नदी में डूबने से एक अधेड़ की हुई मौत ; दोनो परिवार में मातम

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में डूबने से एक किशोर समेत दो लोगों की मौत हुई है. किशोर की मौत जहां पानी भरे गड्ढे में डूबकर हुई है, वही अधेड़ की मौत नदी में डूबने से हुई है. जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुआरी गांव स्थित पानी भरे गड्ढे में डूबने से स्थानीय निवासी रंजीत कुमार तिवारी के 14 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अंशु बछड़े को लेकर आ रहा था, जहां अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में गिर गया और देखते ही देखते डूब गया. जिसके बाद परिवार वालों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन, जब तक उसे पानी से निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. यह देखकर परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं सूचना के बाद अमनौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया.

Add
जबकि, दूसरी घटना जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के सहोसराय छठ घाट के नदी में अनियंत्रित होकर गिरने से डूबकर हुई है. मृतक गड़खा थाना क्षेत्र के सहोसराय गांव निवासी स्वर्गीय शिवनारायण मांझी कर 48 वर्षीय पुत्र मुनीलाल मांझी बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह सुबह में शौच करने के लिए नदी की तरफ गया था, जहां छठ घाट पर अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया, जिसके कारण डूबकर उसकी मौत हुई है. नदी से उसका शव बरामद होने के साथ ही परिवार में रोना-पीटना लग गया. वही गड़खा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.

 

Loading

87
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़