CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड के एकमा स्टेशन के पूर्वी ढाला के समीप अप मौर्य एक्सप्रेस व डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस के गुजरने के समय रेलवे गुमटी के समीप पटरी पर से एक युवक व महिला को पुलिस ने बचाया व मुखिया को सौंप दिया. एक्सप्रेस गुजरने वाली थी जब दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा गांव निवासी चुन्नू बांस फोर का 21 वर्षीय पुत्र दीपू बांसफोर रेलवे ट्रैक पर आ पहुंचा. जहां पूर्व से तैनात आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने पकड़कर पंचायत के मुखिया राजेश पांडेय को सौंप दिया. उधर दूसरी घटना में सीवान जिले के आदंर थाना क्षेत्र के मियां के भटकन गांव निवासी रफीक राज की 50 वर्षीय पत्नी शहनाज़ खातून एकमा में रेलवे ट्रैक पर पहुंची जहां आरपीएफ और जीआरपीएफ की तत्परता से महिला की जान बचाई गयी. इस प्रकार एकमा रेलवे स्टेशन के समीप खुदकुशी करने पहुंचे युवक और महिला की जान आरपीएफ एवं जीआरपी के द्वारा बचा ली गई.