CHHAPRA DESK – सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को खुरपी (घास काटने वाला औजार) से मार-मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद वह गांव स्थित मक्के की खेत में जाकर छुप गया. घटना जिले के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिक्रम कैतुका गांव की है. जहां पति-पत्नी की रिश्ता शर्मशार हुआ है. मृत महिला जिले के मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिक्रम कैतुका गांव निवासी पृथ्वी चंद्र शर्मा की 30 वर्षीय पत्नी नीलम देवी बताई गई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मकेर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिक्रम कैतुका गांव में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि क्रोधित पति ने पत्नी को खुरपी से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया और घर के समीप मक्का के खेत में खुरपी के साथ छुप गया. जिसके बाद यह बात आग की तरह फैल गई. इस घटना के संबंध में मृतका की गोतनी ने बताया कि हम लोग खेत में काम कर रहे थे.
तभी घर से चीख पुकार की आवाज सुनाई दिया. आवाज सुन जब हम लोग पहुंचे तो देखा गया कि भैंसुर यानि मृतक महिला के पति हाथ में खुरपी लेकर घर से बाहर निकल रहा है. जब घर मे जाकर देखा गया तो महिला की मौत हो गई थी. जिसकी सूचना पुलिस को दिया गया. घटना की सूचना पर पुलिस घर पहुंच महिला की शव को जब्त किया और पति की खोजबीन किया जाने लगा.
पकड़ने गये पुलिस कर्मी को भी खुरपी से वार कर किया गंभीर
सूचना के बाद मौके पर पहुंची मकेर थाना पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार करने के लिए छानबीन शुरू की. उसी बीच उन्हें पता चला कि वह मक्के की खेत में छुपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और हत्यारोपी पति पृथ्वी चंद शर्मा को हत्या में प्रयुक्त खुरपी के साथ पकड़ लिया. लेकिन पुलिस को देखते ही वह हिंसक हो गया और एक पुलिसकर्मी के सिर पर खुरपी से वार कर दिया. जिसके कारण वह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. गंभीर रूप से जख्मी पुलिसकर्मी थाना पुलिस का वाहन चालक बताया गया है. मृतक महिला अपने मायके में रहती थी और उसी जगह नर्सिंग होम में काम कर बच्चों का पालन पोषण करती थी.