
PATNA DESK – बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में एक किसान की अपराधियों ने लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. रविवार को घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पटना पुलिस ने उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान गोपालपुर गांव के निवासी वीरेंद्र दास के रूप में की गई है, जो किसान हैं और खेती का काम किया करता थे.

इस घटना के बाद कोई भी व्यक्ति इस मामले में कुछ भी बोलने से बचता नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि गोपालपुर गांव के 45 वर्षीय वीरेंद्र दास खेतीबाड़ी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण किया करते थे. शनिवार की देर रात वे अपने घर से उठकर लघुशंका करने के लिए बाहर निकले। इसके बाद वे काफी देर तक घर नहीं पहुंचे. जब परिवार के लोग किसी अनहोनी की आशंका से घर से बाहर निकाले, तो खून से लथपथ वीरेंद्र दास घर के नजदीक शिव मंदिर के पास पड़े थे.

पुलिस ने खून से सना डंडा किया बरामद
आनन-फानन में परिवार के लोगों ने इलाज के लिए वीरेंद्र दास को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस मामले को लेकर पटना के गौरीचक थाना प्रभारी चिक्की कुमारी ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने एक डंडा बरामद किया है, जिसमें खून लगा हुआ था. पुलिस इस मामले को हत्या मानकर छानबीन कर रही है. FSL की टीम को बुलाया गया है. डॉग स्क्वायड की टीम की मदद ली जा रही है घटनास्थल पर मनोवैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू कर दी गई है.

![]()

