CHHAPRA DESK – सारण जिला के बनियापुर थाना अंतर्गत सुरौंधा गांव में एक किशोर की संदेहास्पद मौत हो गई. उसका शव घर के बरामदे में चौकी से बरामद किया गया है. हालांकि उसकी मौत का कारण फांसी लगना बताया जा रहा है. मौत के बाद घर में मौजूद उसके दादा-दादी और चाचा चाची सभी लोग घर छोड़कर फरार हो चुके हैं. इस घटना की जानकारी उसके माता-पिता को तब हुई जब वे छठ करने के बाद वापस घर पहुंचे. मृत किशोर बनियापुर थाना क्षेत्र के सुरौंधा गांव निवासी अनिल राय का 14 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार राय बताया गया है. उसकी मां छठ करने के लिए अपने मायके पति संग दाउदपुर गई थी.
जबकि वह घर पर ही था. उसके मौत की सूचना के बाद बनियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. वहीं मृत किशोर के दादा-दादी और चाचा-चाची सहित अन्य के घर छोड़कर फरार होने के कारण मामला संदेहास्पद बना हुआ है. वहीं इस मामले में बनियापुर थाना अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाकर खुदकुशी करने का प्रतीत हो रहा है. विशेष जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही हो सकेगी.