किशोर की बरामदगी को लेकर आक्रोशित लोगों ने शहर के साढा ढाला ओवर ब्रिज को जाम कर किया घंटे भर प्रदर्शन ; पहुंची दो थानों की पुलिस

किशोर की बरामदगी को लेकर आक्रोशित लोगों ने शहर के साढा ढाला ओवर ब्रिज को जाम कर किया घंटे भर प्रदर्शन ; पहुंची दो थानों की पुलिस

CHHAPRA DESK –   छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत साढा ढाला ओवर ब्रिज के समीप सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम किए जाने के कारण घंटे भर तक अफरातफरी मची रही. सूचना के बाद नगर थाना अध्यक्ष संजीव कुमार एवं मुफस्सिल थाना अध्यक्ष विशाल आनंद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक सप्ताह पूर्व स्कूल जाने के क्रम में नगर थाना क्षेत्र से एक किशोर गायब हो गया था. एक सप्ताह बीतने के बाद भी बच्चे की बरामदगी नही होने से परिजन आक्रोशित होकर साढ़ा ढाला रोड स्थित ओवरब्रिज के समीप सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए यातायात को अवरुद्ध कर दिया. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जला कर अपना आक्रोश जाहिर करते हुए प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.

सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाना प्रारम्भ किया. उस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगो ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जटही पोखरा निवासी विनोद मांझी का 14 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार 24 अगस्त के दिन स्कूल जाने के क्रम में नगर थाना क्षेत्र के मौना से गायब हो गया. जिसके बाद परिजनो ने अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए एक नगर थाना मे आवेदन देते हुये बच्चे को जल्द बरामद करने की बात कही, लेकिन पीड़ित के पिता विनोद मांझी ने जिस व्यक्ति पर अपहरण करने का सन्देह प्रकट किया था उस व्यक्ति को पूछताछ के बाद नगर थानाध्यक्ष ने छोड़ दिया.

 

सातवीं कक्षा का छात्र है रिशु

गायब रिशु जो शहर के किशुन प्रसाद मध्य विद्यालय के सातवीं कक्षा का छात्र है. जो कि स्कूल आने के दौरान गायब हुआ था. वही परिजनो मे नगर थाना की कार्यशैली को लेकर काफ़ी गुस्सा था. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि अगर गायब छात्र की शीघ्र बरामदगी नही हुई तो दुबारा सड़क जाम किया जायेगा. वही इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. वहीं परिजनों के द्वारा जिन लोगों पर संदेह व्यक्त किया जा रहा था, उनसे भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. लगभग एक घंटे से ज्यादा का समय जाम को नियंत्रित करने में लग गया.

Loading

67
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़