CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत सिताब दियारा छोटका बैजुटोला गांव में बांध पर रह रहे एक किशोर को उसके दोस्तों ने ही मारपीट कर बांध से नीचे पानी में फेंक दिया. हालांकि उसे बचा लिया गया लेकिन 18 दिनों तक उपचाररत रहने के बाद उसकी मौत हुई है. लेकिन, मरने से पहले उसके द्वारा राज खोला गया कि उसे किन-किन लड़कों के द्वारा मारपीट कर बांध से नीचे पानी में फेंका गया था. मृत किशोर रिविलगंज थाना अंतर्गत सिताब दियारा छोटका बैजुटोला गांव निवासी राजेश गोंड का 14 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार गोंड के रूप में की गई है.
घटना बीते 22 सितंबर की बताई जा रही है और 18 दिनों तक उपचाररत रहने के बाद किशोर की आज मौत हुई है. इस घटना के संबंध में मृत किशोर के परिवार वालों ने बताया कि गांव में बाढ़ का पानी आने के बाद सभी लोग बांध पर ही रह रहे हैं. सूरज बकरी चराने के लिए बांध पर ही गया था, जहां उसके साथ कुछ लड़कों के द्वारा मारपीट कर बांध से नीचे पानी में फेंक दिया गया था. सूचना के बाद वे लोग उसे उठाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल, फिर वहां से पीएमसीएच में उपचार कराया.
लेकिन सुधार नहीं होने के बाद पुनः वे लोग उसे लेकर बीएचयू तक उपचार कराया लेकिन कुछ खास असर नहीं पड़ा. आज सुबह 7:00 बजे वे लोग उसे लेकर घर पहुंचे और दो-तीन घंटे के बाद उसकी अचानक मौत हो गई. परिवार वालों का आरोप है कि उसे पीट कर गंभीर किए जाने के बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है, जो कि मामला हत्या का है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. हालांकि इससे पहले उल्लू के द्वारा मारपीट की प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी और उस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी को ज्ञापन भी सोपा गया था.