किशोरी की चाकू मारकर हत्या ; मौके पर पहुंची एफएसएल व डॉग स्क्वाड टीम

किशोरी की चाकू मारकर हत्या ; मौके पर पहुंची एफएसएल व डॉग स्क्वाड टीम

Add

CHHAPRA DESK – सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बजहिंया गांव से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक किशोरी की चाकू मार कर हत्या के बाद फेंके गए उसके शव को घर से करीब 200 मीटर पूर्व स्थित खेत में बरामद किया गया है. मृत किशोरी की पहचान दरियापुर थाना क्षेत्र के बजहियां गांव निवासी संजय महतो की 14 वर्षीय अंजलि कुमारी के रूप में की गई है. इस घटना की सूचना मिलते ही जहां परिवार वालों कोहराम मच गया, वहीं घटना की सूचना मिलते ही दरियापुर थानाध्यक्ष और सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल, इलाके में स्थिति सामान्य बनी हुई है, लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है. फिलहाल हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं हो सकी है. वहीं स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुटी है.

जांच के लिए पहुंची एफएसएल व डॉग स्क्वाड टीम

वहीं, सारण एसप डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर हत्या के कारणों का पता लगाने और अपराधियों की पहचान के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम और डॉग स्क्वाड की टीम घटनास्थल पर पहुंच जांच में जुटी हैं. पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

 

SIT टीम गठित, जल्द होगी गिरफ्तारी

घटना के त्वरित उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (SIT) का गठन किया गया है. पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

Loading

379
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़