CHHAPRA DESK – सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर लिया. आज दोपहर में जब परिवार वालों ने उसके कमरे में देखा तो पाया कि वह फंदे पर लटकी पड़ी है. घटना जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरेया गांव की है, जहां मृत किशोरी की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी रंजय भगत की 17 वर्षीय पुत्री प्रियंका कुमारी के रूप में की गई है. इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची भेल्दी थाना पुलिस के शव को फंदे से उतारकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के संबंध में किशोरी के परिवार वालों ने बताया कि वह मानसिक रुप से कमजोर थी और कब कमरे में जाकर दुपट्टे से फंदा लगा ली इसका उन्हें पता नहीं चला.