CHHAPRA DESK – सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया. उसका शव घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से रस्सी के सहारे लटकते हुए पाया गया है. शव बरामद होने के साथ ही घर परिवार में रोना-पीटना लग गया. मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह पहले उसके प्रेमी ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया था. मृत किशोरी अमनौर थाना क्षेत्र के गोसाखाप निवासी राम पुकार गिरी की 16 वर्षीय पुत्री लवली कुमारी बताई गई है.
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. हालांकि इस मामले में परिवार वाले कुछ भी कहने से परहेज कर रहे थे. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. बताया जा रहा है कि वह किशोरी घर के समीप बगीचे में जाकर रस्सी के सहारे लटककर खुदकुशी की है.
एक सप्ताह पहले प्रेमी ने किया था खुदकुशी
लवली के आत्महत्या के इस मामले को एक सप्ताह पूर्व अमनौर थाना क्षेत्र के केवाड़ी कला गांव में नीम के पेड़ से लटक कर खुदकुशी करने वाले वीरेंद्र कुमार के हत्या प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है. उस आत्महत्या मामले में किशोरी का नाम सामने आया था और उसके बयान में भी उक्त किशोरी का नाम आया था. बता दें कि बीते 8 जुलाई को अमनौर थाना अंतर्गत केवाड़ी कला गांव में स्थानीय निवासी 20 वर्षीय विरेंद्र कुमार के द्वारा नीम के पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया गया था. उस आत्महत्या मामले में विरेंद्र के परिजनों ने उक्त किशोरी का जिक्र किया था. क्योंकि घर वालों द्वारा उसकी शादी किए जाने के बाद वह ज्यादा परेशान था. उस घटना को लेकर उक्त किशोरी भी डिप्रेशन में चल रही थी और उसके द्वारा खुदकुशी कर जीवन लीला समाप्त की गई है.