CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर, परसा एवं मकेर क्षेत्र में संचालित ऑर्केस्ट्रा एवं विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर दिल्ली से आई विशेष टीम ने पुलिस बल की मदद से 31 नबालिग नर्तकियों को रेस्क्यू किया है. एसपी के निर्देश पर बनायी गई टीम ने दिल्ली की टीम के साथ छापेमारी में विभिन्न ऑर्केस्ट्रा संचालकों के यहां से नाबालिग नर्तकियों को रेस्क्यू करने के साथ ही चार ऑर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार भी किया है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आई टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि ऑर्केस्ट्रा में नाबालिग लड़कियों को रखकर उनका शोषण कर उन्हें नचाया जाता है. उक्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश के बाद यह छापेमारी की गई है. वहीं छापेमारी लगातार जारी है. टीम के अधिकारियों में शामिल वीरेंद्र कुमार सिंह और अखिलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इन सभी लड़कियों को बहला फुसलाकर ऑर्केस्ट्रा में काम करने के उद्देश्य यहां लाया गया था और यह लड़की सभी नाबालिक है.
कुछ लड़कियों को प्यार का झांसा देकर लाया गया था तो कुछ लड़कियों को हीरोइन बनाने के लिए लाया गया था और उन्हें जबरन नचाया जाता था. जब इसकी सूचना अधिकारियों के मिली तो उन्होंने इस मामले में छापेमारी शुरू कर दी और दिल्ली से आए अधिकारियों ने यहां पर ऑपरेशन रेस्क्यू चालू किया और इस मामले में अभी तक 31 नाबालिग लड़कियों को रेस्क्यू किया जा चुका है और अन्य लड़कियों को रेस्क्यू करने की तैयारी की जा रही है. जहां-जहां भी सूचना मिल रही है रेस्क्यू अधिकारी बराबर छापेमारी कर रहे हैं.