Kiss Day / valentine Day पर पूजा के प्यार में पा’गल हुआ आशिक ; आरा से गोपालगंज के लिए बाइक से निकला हो गई दुर्घ’टना

Kiss Day / valentine Day पर पूजा के प्यार में पा’गल हुआ आशिक ; आरा से गोपालगंज के लिए बाइक से निकला हो गई दुर्घ’टना

CHHAPRA / ARA / GOPALGANJ DESK –Kiss Day / valentine Day पर पूजा के प्यार में पागल हुआ आशिक बिहार के आरा जिले से गोपालगंज के लिए बाइक से निकल पड़ा. लेकिन, गोपालगंज पहुंचने से पहले छपरा फोरलेन पर उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसके बाद 112 डायल पुलिस के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है. दुर्घटना में जख्मी आशिक बिहार के आरा जिले के सार थाना क्षेत्र अंतर्गत वादी गांव निवासी राम इकबाल पासवान का 21 वर्षीय पुत्र रितेश पासवान बताया गया है.

घायल अवस्था में भी पूजा से मिलने की बात करता रहा

112 डायल पुलिस द्वारा रितेश को घायल अवस्था में छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान भी वह पूजा से मिलने की बात बतलाता रहा. घायल आशिक के अनुसार पूजा गोपालगंज जिले के सासामुसा की रहने वाली है. जिससे मिलने के लिए वह वैलेंटाइन डे की पूर्व संध्या किस डे पर अपनी बाइक उठकर आरा से गोपालगंज के लिए निकल पड़ा था.

अभी तक फोन पर ही होती रही है बात

सदर अस्पताल में उपचार के दौरान आशिक रितेश ने बतलाया कि दोनों की पहचान मोबाइल फोन पर ही हुई थी. जिसके बाद दोनों अक्सर बातचीत करते रहे. आशिक रितेश पासवान के अनुसार वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए पूजा ने उसे फोन पर गोपालगंज बुलाया था. जिसके बाद वह अपने आप को रोक नहीं पाया और बाइक से ही आरा जिले से गोपालगंज के लिए निकल पड़ा. लेकिन मिलने की चाहत में बाइक की गति तेज थी. जिसके कारण उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह अब छपरा सदर अस्पताल में उपचार के दौरान पूजा से मिलने की बातें हैं सुना रहा है. वही इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दे दी गई है.

Loading

54
E-paper चटपटी खबरें ब्रेकिंग न्यूज़