CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने बालू खनन में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गैंगवार में दो हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी सारण जिले के डोरीगंज थाना अंतर्गत कुतुबपुर चकिया गांव निवासी लाल बाबू यादव बताया गया है. जिसके पास से पुलिस ने 315 बोर का 133 जिंदा कारतूस बरामद किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सारण एएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि बीते 1 मई को कोईलवर में अवैध बालू खान को लेकर गुड्डू राय गिरोह एवं सत्येंद्र पांडेय गिरोह के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गोलीबारी हुई थी.
जिसमें दो लोगों की हत्या हुई थी. जिसमें डोरीगंज थाना क्षेत्र के कुतुबपुर चकिया गांव निवासी लाल बाबू यादव भी अभियुक्त था. उस संबंध में उनके द्वारा उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. वह 315 बोर के 133 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि उसके पास से अभी तक कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है. हथियार की बरामदगी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. प्रेस वार्ता के दौरान हेडक्वार्टर डीएसपी राकेश कुमार भी मौजूद रहे. वहीं छापेमारी टीम में एसटीएफ एवं डोरीगंज थाना पुलिस शामिल थे.