कुख्यात अपराधी टकला गिरफ्तार ; पुलिस पर हमला करने में विफल हुआ तो काट लिया हाथ की नस

कुख्यात अपराधी टकला गिरफ्तार ; पुलिस पर हमला करने में विफल हुआ तो काट लिया हाथ की नस

PATNA DESK –  पटना पुलिस ने कुख्यात अपराधी अविनाश कुमार उर्फ टकला को गिरफ्तार कर लिया है. इस कुख्यात की गिरफ्तारी हवाई अड्डा थाना क्षेत्र से हुई है. अविनाश का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. जिसमें लूट, चोरी, छिनतई, आर्म्स एक्ट समेत 6 मामले दर्ज हैं. वह पहले तीन बार जेल भी जा चुका है. मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान अविनाश ने पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया. लेकिन जब वह विफल रहा. उसके बाद उसने ब्लेड से अपना गर्दन और हाथ काट लिया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे LNJP अस्पताल ले जाकर इलाज कराया. लगभग 2-3 घंटे के हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद, पुलिस ने उसे थाने ले जाकर औपचारिक प्रक्रिया पूरी की.

Add

बताते चलें कि इससे पहले, 21 सितंबर 2024 को हवाई अड्डा थाने की पुलिस ने राजा बाजार पिलर नंबर 50 के पास शक के आधार पर दो लोगों को रोका था. इस दौरान अविनाश उर्फ टकला अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था. जबकि तहजीब आलम उर्फ सद्दाम को पुलिस ने पकड़ लिया था. उसके पास से एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस, लोडेड मैगजीन बरामद हुए थे. पुलिस सितंबर से ही अविनाश को तलाश कर रही थी.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़