CHHAPRA DESK – छपरा शहर के महमूद चौक, दहियावां स्थित कुमार हेल्थ केयर एवं रिसर्च सेंटर के आयुष्मान योजना के तहत अनुबंधित होने के बाद इस अस्पताल में भी ऑर्थो का ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड पर किया जाने लगा है. इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड पर अन्य सर्जरी भी यहां उपलब्ध है. आयुष्मान योजना के तहत अनुबंधित होने के बाद इस अस्पताल में कार्ड धारी मरीजों की लाइन सी लगने लगी है. प्रतिदिन यहां आयुष्मान कार्ड पर घुटना जैसे कठिन ऑपरेशन का निशुल्क सर्जरी किया जा रहा है. इसी क्रम में आज आयुष्मान कार्ड योजना के तहत दो पीड़ितों के कूल्हे का निशुल्क ऑपरेशन किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए उक्त नर्सिंग होम के संचालक शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर सजल कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड पर ऑर्थो का भी ऑपरेशन किए जाने के बाद प्रतिदिन दो-तीन मरीज ऑपरेशन के लिए पहुंच रहे हैं. उसी क्रम में आज बनियापुर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव निवासी शैलेश राय एवं रामधनाव गांव निवासी फूलचंद राय के घुटने का सफल ऑपरेशन प्रसिद्ध आर्थोपेडिक चिकित्सक डॉक्टर सौरव कुमार के द्वारा किया गया है.
बता दें कि एक पखवाड़े में करीब दो दर्जन गरीब मरीजों का आयुष्मान कार्ड पर ऑपरेशन किया गया है. जिसमें करीब एक दर्जन मरीज घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण के भी है.सर्जरी टीम में ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर सौरभ कुमार के साथ एनेस्थेटिक डॉक्टर एसएन सिंह, ओटी असिस्टेंट प्रशांत कुमार, संतोष कुमार एवं दीपक कुमार सहित अन्य शामिल रहे. कुमार हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर के संचालक सह शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर सजल कुमार ने बताया कि उनके द्वारा अपने अस्पताल को आयुष्मान योजना के तहत भी अनुबंधित करा लिया गया है. ताकि गरीब मरीजों का आयुष्मान कार्ड पर निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सके. उनके अस्पताल में आयुष्मान कार्ड पर ऑर्थो के साथ सर्जरी की भी सुविधा उपलब्ध है.