CHHAPRA DESK – सारण जिला के गरीब और आयुष्मान कार्ड पर निर्भर मरीजों के लिए एक बड़ी खबर है कि अब छपरा शहर के महमूद चौक, दहियावां स्थित कुमार हेल्थ केयर एवं रिचार्ज सेंटर में भी ऑर्थो का ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड पर किया जाने लगा है. इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड पर अन्य सर्जरी भी यहां उपलब्ध है. आयुष्मान योजना के तहत अनुबंध होने के बाद इस अस्पताल ने महज एक सप्ताह में 10 गरीब मरीजों का आयुष्मान कार्ड पर ऑपरेशन किया है. जिसमें कुछ मरीज घुटना और कूल्हा प्रत्यारोपण के भी है. आयुष्मान कार्ड के विषय में जानकारी देते हुए कुमार हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर के संचालक सह शहर के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर सजल कुमार ने बताया कि आयुष्मान कार्ड गरीबों के लिए वरदान से कम नहीं है. उनके पास अनेक गरीब मरीज उपचार के लिए रोते-कलपते आते थे. जिसको देखते हुए उनके द्वारा अपने अस्पताल को आयुष्मान योजना के तहत भी अनुबंधित करा लिया गया है.
ताकि गरीब मरीजों का आयुष्मान कार्ड पर निशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध हो सके. उनके अस्पताल में आयुष्मान कार्ड पर ऑर्थो के साथ सर्जरी की भी सुविधा उपलब्ध है.वही हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर सौरव कुमार के द्वारा बताया गया कि हड्डी से संबंधित अनेक क्रिटिकल पेशेंट थे जिन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए पटना जाना पड़ता लेकिन उनके द्वारा इस अत्याधुनिक नर्सिंग होम में उन मरीजों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराया गया है और आयुष्मान कार्ड पर उन्हें निशुल्क उनका उपचार किया गया है. पहले जहां संपन्न मरीजों का सशुल्क उपचार किया जाता था, वहीं अब आयुष्मान कार्ड पर यह सुविधा गरीब मरीजों के लिए भी उपलब्ध है.