कोराड़ में जहां चोर हो जाते थे गायब, वही बना रखा था आशियाना ; घर को घेरकर दी पुलिस को सूचना तो बरामद हुआ चोरी का सामान, छापामारी जारी

कोराड़ में जहां चोर हो जाते थे गायब, वही बना रखा था आशियाना ; घर को घेरकर दी पुलिस को सूचना तो बरामद हुआ चोरी का सामान, छापामारी जारी

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार, सलापतगंज एवं टक्कर मोड़ मोहल्ला वासियों के ‘नाक में दम’ करने वाले चोरों का भेद खुल चुका है. उनकी पहचान भी हो चुकी है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी जारी है. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर चोरी का कुछ माल भी उनके किराए के घर से बरामद कर लिया गया है. फिलहाल जांच जारी है. बता दें कि चोर चोरी करने के बाद जहां कोराड़ में जाकर गायब हो जाते थे, वहीं पर आशियाना बना रखा था. उसी कोराड़ में एक घर को किराए पर ले रखा था, जहां वह चोरी के बाद आराम से सोते थे और माल का बंटवारा करते थे. जिसके कारण चारों तरफ से घेरे जाने के बाद भी चोरों का अता-पता नहीं मिल पाता था. लेकिन वह कोराड़ लोगों के शक के दायरे में आ चुका था. क्योंकि, प्रतिदिन कर इस कोराड़ में आकर चोर गायब हो रहे थे.

Add

रात भर लाठी-डंडा लेकर लोग पहरा देने लगे तो चोरों ने पीछा करने के दौरान की थी फायरिंग

बता दे कि एक महीने के अंदर चोरों के द्वारा गुदरी बाजार, टक्कड़ मोड़ एवं सलापतगंज मोहल्ला के एक दर्जन से अधिक घरों को निशाना बनाया गया था और लाखों का माल गायब किया गया था. जिसके बाद लोग मजबूरन लाठी-डंडा लेकर पहरा देने के लिए बाध्य हो गए थे. वहीं कुछ लोगों ने घर में सीसीटीवी भी लगवा रखा था. जिसमें चार चोरों की तस्वीर लगातार कैद हो रही थी. चारों चोर गुदरी बाजार के कोराड़ में जाकर गायब हो जाया करते थे.

दो दिन पूर्व जब लोगों ने गुदरी बाजार से चोरी कर जाने के दौरान चोरों को घेर लिया तो चोर फायरिंग करने लगे और लोगों ने पीछा किया तो वह उसी कोराड़ में जाकर गायब हो गए थे. जिसके बाद लोगों ने कोराड़ की निगरानी रखनी शुरू कर दी. निगरानी के दौरान लोगों ने शक के आधार पर कोराड़ स्थित एक घर की जानकारी लेने पर मोहल्लेवासियों को पता लगा कि खनुआ और सरकारी बाजार के कुछ लड़के किराए पर उस घर में रहते हैं. जिनकी स्थिति संदेहास्पद है. तब इस घटना की सूचना मोहल्ले वासियों ने भगवान बाजार थाना पुलिस को दी गई.

 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उस घर को खुलवाकर तलाशी ली तो घर से कुछ नकद, आभूषण एवं चोरी का सामान बरामद किया गया. उस दौरान मोहल्ले वासियों के द्वारा लाठी और टॉर्च की रोशनी में पूरे कोराड़ को घेर लिया गया था, ताकि कहीं से कोई भागने नहीं पाए. हालांकि चोरों की गिरफ्तारी हुई या नहीं इस बात की जानकारी देने से पुलिस ने फिलहाल इनकार किया है. वहीं समाचार प्रेषण तक भगवान बाजार थाना पुलिस छापामारी जारी रखी थी और चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़