
CHHAPRA DESK – सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत जय प्रभा सेतु पर तैनात उत्पाद विभाग की टीम तथा मांझी थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आज देर रात्रि कुरकुरे के नीचे छुपाकर ले जा रहे अंग्रेजी शराब को कंटेनर सहित जब्त किया गया है. वहीं कंटेनर चालक को भी पुलिस ने पकड़ लिया है. जिससे फिलहाल पूछताछ की जा रही है. इस मामले में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष देव आशीष हंस ने बताया कि संदेह होने पर उत्पाद विभाग की टीम ने मांझी पुलिस को फोन करके बुलाया तथा कंटेनर को मांझी थाना ले जाकर जांच किया तो कुरकुरे के नीचे छुपाकर ले जाया जा रहा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिला. जिसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.

मांझी थाना पुलिस एवं उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम की कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता के बाद शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. जांच के बाद उत्पाद विभाग को पता चला कि कुरकुरे की आड़ में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने कंटेनर जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस कंटेनर चालक से गण पूछताछ कर रही है. जिसके बाद खुलासा होगा कि शराब तस्करी के इस खेल में कौन-कौन शामिल है और किस कारोबारी द्वारा कुरकुरे में शराब मंगाया गया है.

![]()

