कुंए में गिरकर डू’बने से मैट्रिक के छात्र की मौ’त

कुंए में गिरकर डू’बने से मैट्रिक के छात्र की मौ’त

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत लगनपुरा पचरुखी गांव में मैट्रिक के एक छात्र की कुंए में गिरकर डूबने से मौत हो गई. मृत किशोर की पहचान जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत लगनपुरा पचरुखी गांव निवासी अजय भगत के 15 वर्षीय पुत्र राजा कुमार के रूप में की गई. जब तक उसे कुंए से निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर भेजा,

 

जहां बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया. उस दौरान मृतक के भाई ने बताया कि वह इस बार मैट्रिक की परीक्षा देने वाला था. बीती देर संध्या गांव स्थित एक कुंए के चबूतरे पर बैठा था, जहां अनियंत्रित होकर वह कुंए में गिर गया. काफी मशक्कत के बाद रात तक उसे कुंए से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं इस घटना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लगा हुआ है.

Loading

69
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़