CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन के अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर लगातार दूसरे दिन भी एक महिला समय दो व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई. दोनों ही शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पहली घटना छपरा-बलिया रेलखंड स्थित मांझी एवं बकुल्हा रेलवे स्टेशन के मध्य हुई है, जहां किसी ट्रेन की चपेट में आने से 40 वर्षीय युवक की मौत हुई है.
सूचना के बाद रेल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. वहीं दूसरी घटना में छपरा जंक्शन के पश्चिमी ढाला संख्या 51 और 52 के बीच पोल संख्या 1128 के पास किसी ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हुई है. मृत महिला की उम्र करीब 65 वर्ष बताई जा रही है.
सूचना के बाद छपरा जंक्शन जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा,जहां दोनों ही शवों का पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा. बता दे कि बीते दिन भी छपरा के अलग-अलग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से कट कर दो व्यक्ति की मौत हुई है.