लाखों रुपए के जाली नोट के साथ गुजरात का एक शातिर गिरफ्तार ; करता था रुपए डबल

लाखों रुपए के जाली नोट के साथ गुजरात का एक शातिर गिरफ्तार ; करता था रुपए डबल

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के भगवान बाजार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के भगवान बाजार जंक्शन रोड स्थित दिल्ली होटल एवं गेस्ट हाउस में छापेमारी कर ठगी करने वाले एक शातिर को गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जंक्शन रोड स्थित दिल्ली होटल एवं गेस्ट हाउस में छापामारी कर गुजरात के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जिसके पास से ₹8,75,500 का जाली नोट और अन्य कागजात बरामद किए गए हैं.एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान उक्त होटल के कमरा नं0-103 में एक ठग को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति गुजरात के अहमदाबाद जिला अंतर्गत राधेश्याम सोसाइटी निवासी अशोक सप्रा का पुत्र अनीश अशोक सप्रा बताया गया है.

 

वहीं उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उक्त व्यक्ति के द्वारा पैसा डबल करने के नाम पर झांसा देकर ठगी करने का काम किया जा चुका है. वहीं पुलिस ने उसके पास से 02 मोबाईल, आईडीबीआई का 26 पीस सादा चेक व 04 पीस हस्ताक्षर किया हुआ चेक,रेलवे टिकट, डेबिट कार्ड एवं पांच सौ रूपया जैसा 17 गड्डी, प्रत्येक में 100 पीस एवं 51 पीस अलग से (कुल-8,75,500 / रू0 नकली नोट), एक ई स्टांप बरामद किया गया. इस संबंध में भगवानबाजार थाने मे कांड संख्या-512/24 बी०एन०एस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम मे भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार, स०अ०नि० चंद्र प्रकाश, स०अ०नि० महताब आलम एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़