
SIWAN DESK – सिवान जिला पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र में बीते वर्ष दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव की गोली मार कर हत्या मामले में मुख्य शूटर व उसके सहयोगी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. जिनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, सात जिंदा कारतूस, एक बाइक एवं दो मोबाइल बरामद किया है. बता दें कि बीते वर्ष चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर स्थित पंचमंदिर के पास कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव को गोली मार कर हत्या कर देने की घटना कारित की गई थी. उस संबंध में मृतक के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर चैनपुर थाना कांड सं0-321/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया.

कांड के अग्रेतर तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त मुख्य शूटर प्रदीप यादव एवं उनके सहयोगी रोहित कुमार यादव को विरति मोड़ के पास छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. जांच एवं तलाशी के क्रम में उनके पास से एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, सात जिंदा कारतूस, एक बाइक एवं दो मोबाइल बरामद किया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त प्रदीप यादव द्वारा दिनेश कुमार यादव उर्फ लाली यादव हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है. इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी एवं विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में सारण जिला के मांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुबारकपुर गांव निवासी प्रदीप यादव एवं रोहित कुमार यादव बताये गये हैं. जिनके खिलाफ सारण जिला के मांझी, अवतार नगर एवं सिवान जिला के जीबी नगर थाना एवं चैनपुर थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज है.

![]()

