लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस दे दबोचा

लंबे समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस दे दबोचा

GAYA DESK –  गया के शेरघाटी थाने की पुलिस ने 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया अपराधी झारखंड के हंटरगंज थाने के बलवीर इलाके का रहने वाला है. उसके खिलाफ विभिन्न थाने में केस दर्ज हैं. इस साल अब तक 3 लूट मामले के दर्ज हो चुके थे SSP आशीष भारती ने बताया कि पकड़ा गया अपराधी राहुल कुमार दास शेरघाटी पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में हथियार के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. पूर्व में भी वह जेल जा चुका है. बताया जा रहा है कि अपराधी राहुल 2015 से अपराध की दुनिया में सक्रिय चला आ रहा है एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि राहुल की तलाश में पुलिस लगातार जुटी थी.

इस बीच शेरघाटी पुलिस को सूचना मिली कि शेरघाटी बस स्टैंड के पास राहुल कुमार दास को देखा गया है. इस पर शेरघाटी पुलिस और एसटीएफ के लोग सक्रिय हुए और अपराधी को घेर कर पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया अपराधी अपने साथियों के साथ मिल कर इस साल 3 लूट की वारदात को अंजाम दिया था. लूट के मामले में इसके अन्य साथियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. राहुल के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज थे. खास बात यह है कि अपराध को अंजाम देकर वह झारखंड चला जाता था.

वहां भी वह लगातार ठिकाना बदलता रहता था. सरकार ने इसके खिलाफ 50 हजार रुपए की इनाम की मोबाइल टावर उड़ाने का आरोपी नक्सली गिरफ्तार वहीं, गया पुलिस ने एसटीएफ की मदद से 10 वर्षों से फरार चल रहे नक्सली कपिल पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया नक्सली 2014 में डुमरिया में मोबाइल फोन के टावर को उड़ा दिया था। इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था. आरोपी के खिलाफ नक्सली वारदात से जुड़े कई केस दर्ज हैं.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़