लापरवाही : चचरी पुल पार करने के क्रम में डूब कर तीन स्कूली छात्र-छात्राओं की मौत ; दो भाई-बहन हैं शामिल, ग्रामीणों में आक्रोश

लापरवाही : चचरी पुल पार करने के क्रम में डूब कर तीन स्कूली छात्र-छात्राओं की मौत ; दो भाई-बहन हैं शामिल, ग्रामीणों में आक्रोश

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के भेल्दी थाना अंतर्गत लगनपुरा और यादवपुर गांव के मध्य मही नदी पर पुल निर्माण में विलंब होने और चचरी पुल के सहारे नदी को पार करना आज घातक साबित हो गया, जहां तीन स्कूली छात्र-छात्राओं की मौत हो गई. हालांकि सूचना के बाद परिवार वाले उन्हें उठाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और डॉक्टर प्रयास में लगे लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. बताया जा रहा है कि तीनों की मौत मही नदी पार करने के दौरान चचरी पुल से गिरकर डूबने से हुई है. इस घटना के बाद लोगों में खासा आक्रोश व्याप्त है. मृत छात्र-छात्राओं में दो भाई बहन शामिल है. मृतकों में भेल्दी थाना क्षेत्र के लगनपुरा गांव निवासी मंसूर अली की 13 वर्षीय पुत्री शगुप्ता खातून एवं 12 वर्षीय नूर आलम तथा नसीम अंसारी की 13 वर्षीय पुत्री शायरा बानो शामिल हैं.

Add

बताया जाता है कि पुल निर्माण कंपनी के द्वारा आसपास गड्ढा खोदा गया है और बाढ़ का पानी भरने के बाद ग्रामीण आने जाने के लिए चचरी पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विद्यालय से आने के बाद तीनों लगनपुरा से चॉकलेट खरीदने पुलिया पार जा रहे थे, तभी चचरी पुल पार करने के क्रम में एक दूसरे को बचाने में तीनों पानी भरे गड्ढे में गिर गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. सूचना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है.

Loading

381
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़