ला’परवाही : निर्माणाधीन डबल डेकर पुल से छात्रा के सि’र पर गिरा सरिया ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

ला’परवाही : निर्माणाधीन डबल डेकर पुल से छात्रा के सि’र पर गिरा सरिया ; गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर

 

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर में निर्माणाधीन डबल डेकर पुल निर्माण कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां निर्माणाधीन डबल डेकर पुल से एक सरिया सड़क से गुजर रही छात्रा के सिर पर गिर गया. जिसके कारण उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायल छात्र छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत बिशुनपुर जलालपुर गांव निवासी अशोक महतो की 18 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सपना इंटरमीडिएट की छात्रा है और पढ़ाई के लिए शहर आई थी.

पढ़ाई के बाद वापस घर घर लौट रही थी तभी गांधी चौक के से आगे निर्माणाधीन डबल डेकर पुल के पाया संख्या पांच के समीप पहुंचते ही पुल के ऊपर से एक सरिया उसके सिर पर गिरा. जिसके कारण वह लहुलूहान होकर बेहोश हो गई. तब आनन-फानन में स्थानीय लोगों एवं डबल डेकर निर्माण कंपनी के वेल्डर के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां, प्राथमिक उपचार के दौरान उसका भाई सोनू कुमार भी पहुंचा. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सपना कुमारी को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है, क्योंकि उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

डबल डेकर पुल निर्माण कंपनी के वेल्डर ने क्या कहा

सपना को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे डबल लेकर पुल निर्माण कंपनी के वेल्डर सतेंद्र कुमार ने बताया कि वह पुल के पाया संख्या पांच के उपर सरिया वेल्डिंग कर रहा था. तभी एक कर्मचारी के हाथ से सरिया छूकर पुल के नीचे गिर गया और वह उस छात्रा के सिर पर गिरा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुई है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़