CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति के बाइक में ठोकर मार कर उसे गिरा दिया और रूपये का थैला लेकर आसानी से फरार हो गये. घटना जिले के एकमा थाना अंतर्गत पचरुखी बीएड कॉलेज रोड स्थित लीला पैलेस के समीप की है. घटना के संबंध में बताया जाता है की लीला पैलेस की तरफ से ही एक अपाचे बाइक सवार दो अपराधी पहुंचे और धर्मेंद्र कुमार तिवारी के बाइक में सामने से ठोकर मार दिया. जिसके कारण वह बाइक सहित रोड पर पलट गये.
इतनी देर में अपाचे बाइक पर बैठा दूसरा अपराधी लपक कर उनके बाइक के हैंडल में टंगा रूपए से भरा थैला निकाल लिया और दोनों अपराधी वहां से फरार हो गये. पीड़ित व्यक्ति एकमा थाना क्षेत्र के नचाप गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार तिवारी बताए गए हैं. उस दौरान घायल अवस्था में उन्हें एकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने बताया कि वह पोस्ट ऑफिस से ₹1 लाख निकाल कर थैला में रखे थे और सब्जी खरीद कर पचरुखी रोड से होकर घर जा रहे थे.
उसी बीच लीला पैलेस की तरफ से अपाची सवार दो व्यक्ति आये और उसकी बाइक में सामने से टक्कर मार दिया. जिसके कारण बाइक सहित गिरकर घायल हो गए. इतनी देर में दूसरे अपराधी ने उन कैंडल से थैला झपट लिया और वे दोनों फरार हो गये. वहीं सूचना के बाद एकमा थाना अध्यक्ष दलबल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं. इस संबंध में उन्होंने बताया कि ₹1 लाख का झपट्टा हुआ है. वहीं अपराधियों की पहचान कर गश्ती टीम को उधर भेजे हैं.