CHHAPRA / SIWAN DESK – छपरा-सिवान रेलखंड पर निगरानी और चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन छपरा व एकमा स्टेशन के मध्य गाड़ी संख्या 14006 डाउन लिच्छवी एक्सप्रेस की निगरानी के दौरान कोच संख्या 231094/C (M – 1) से दो यात्रियों के पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उनमें से भारी मात्रा में विदेशी शराब पाया गया. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दोनों तस्कर जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के परवेजाबाद बदुराही गांव निवासी सुरेश राय का पुत्र राहुल कुमार एवं मनोज राय का पुत्र रोहित कुमार बताये गये हैं. जिनके पास से 03 पिट्ठू बैग में रखे 138 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.
जिसकी कुल कीमत 26200 ₹ है. बता दें कि बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है. लिहाजा उक्त दोनों तस्करो क़ो गिरफ्तार और शराब को जब्त कर मौक़े पर जब्ती सूची बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल पुलिस को सुपुर्द किया गया. छापामारी टीम में सिवान से Asi शैलेन्द्र पाण्डेय, HC परमेंद्र राय, HC धर्म प्रकाश मिश्र, CT रामकृपाल यादव/छपरा जंक्शन से CT संजय यादव, CT दिलीप कुमार/ सीआईबी शामिल थे.