
CHHAPRA DESK – लायंस क्लब्स इंटरनेशनल की इकाई लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण, महाराजगंज रघुशांति एवं लियो क्लब ऑफ छपरा सारण का संयुक्त चार्टर- कम – इंस्टॉलेशन सेरेमनी के कार्यक्रम का उद्घाटन लायन डॉ एस के पांडेय, लायन प्रकाश नंदा, लायन संगीता नंदा एवं लायन गीता शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में किया गया. जिसमें जिला 322ई के पी डी जी लायन डॉ एस के पांडेय द्वारा LY- 2025- 26 के लिए सभी क्लब अधिकारियों को इंडक्ट किया गया. लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण के अध्यक्ष अधिवक्ता लायन संजय कुमार आर्या, सचिव लायन डॉ नागेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष लायन डॉ ओम प्रकाश गुप्ता एवं जनसंपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक को इंस्टॉलेशन ऑफिसर जिला 322 ई की भी डी जी- 1 लायन संगीता नंदा द्वारा शपथ दिलाया गया.

इसी तरह महराजगंज रघुशांति एवं लियो क्लब ऑफ छपरा सारण के अधिकारियों को भी शपथ दिलाया गया. इसी बीच लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण की पत्रिका आस्था का भी विमोचन किया गया. लायंस क्लब के पी डी जी लायन डॉ पांडेय के तरफ से लायंस क्लब ऑफ छपरा सारण, महराजगंज रघुशांति एवं लियो क्लब ऑफ छपरा सारण द्वारा एक – एक सिलाई मशीन गरीब एवं असहाय बच्चियों को दिया गया. सिलाई मशीन पाकर उन बच्चियों के चेहरे पर आत्मविश्वास झलकने लगा और क्लब को धन्यवाद दिया.

मंच संचालन संयुक्त रूप से लायन डॉ मनोज वर्मा संकल्प एवं लायन प्रहलाद सोनी ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से लायन अर्चना श्रीवास्तव, डॉ ए के श्रीवास्तव, लायन डॉ यू के पाठक, ममता पुतुल, सीमा पांडेय, डॉ दीप शिखा आर्या, एस राज, प्रत्यय अमृत (एम बी बी एस), आशुतोश शर्मा, सत्य नारायण प्रसाद, गणेश पाठक, रणधीर जायसवाल, राजेश नाथ प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद, बासुदेव गुप्ता, अमर कुमार, विक्की आनंद, भी एन गुप्ता सहित सभी क्लब सदस्य उपस्थित थे.

![]()

