लोगों ने कहा थैंक्स सारण पुलिस ; ऑपरेशन मुस्कान के तहत साइबर थाना ने 48 लोगों के चेहरे पर लौटायी मुस्कान

लोगों ने कहा थैंक्स सारण पुलिस ; ऑपरेशन मुस्कान के तहत साइबर थाना ने 48 लोगों के चेहरे पर लौटायी मुस्कान

CHHAPRA DESK –ऑपरेशन मुस्कान के तहत सारण पुलिस ने 48 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटायी है. उनका खोया हुआ कीमती ऐंड्रॉयड मोबाइल फोन आज साइबर थाना में उन्हें वापस दिया गया. इस बात की जानकारी देते हुए साइबर ब्रांच डीएसपी सह साइबर थाना अध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि साइबर थाना लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटने के लिए लगातार साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी को उनके पीछे लगी है. इसी क्रम में आज जांच के दौरान टीम द्वारा बरामद की गई 48 एंड्राइड सेट मोबाइल को उनके स्वामियों को सौंपा गया है. उनकी टीम द्वारा लगातार मोबाइल चोरी छिनतई एवं साइबर फ्रॉड वाले मामलों का उद्भेदन किए जाने का प्रयास किया जा रहा है.

उसी क्रम में 48 एंड्राइड सेट मोबाइल भी बरामद किया गया था. सारण जिले में मोबाइल चोरी, छिनतई एवं साइबर फ्रॉड की घटनाएं भी बढ़ी हैं. जिसको देखते हुए जिले में साइबर थाना की स्थापना की गई और साइबर थाना डीएसपी अमन कुमार के नेतृत्व में लगातार बेहतर कार्य कर रहा है. टीम में पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार, दिलीप कुमार, नागेंद्र सहनी, इंद्रदेव महतो, शशि रंजन प्रसाद, ध्रुव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक निरंजन कुमार, सरिता कुमारी के साथ प्रियम दीप, शिवानी कुमारी, नीतीश कुमार, मुन्ना जायसवाल, अभिजीत कुमार वाकास आलम, हरिशंकर कुमार, विपुल कुमार, रविंद्र कुमार सिंह, विपुल तिवारी, दशरथ राय, महंत राय आदि शामिल रहे.

अपना खोया कीमती मोबाइल पाकर लोगों ने कहा धन्यवाद सारण पुलिस

बताते चलें कि साइबर थाना के द्वारा कुल 48 मोबाइल फोन बरामद किया गया था और उनके स्वामियों को टेलीफोन पर इसकी सूचना दी गई थी. जिसमें 21 लोग शीघ्र ही साइबर थाना पहुंच गये, जिन्हें साइबर विभाग के डीएसपी अमन कुमार के द्वारा उन्हें उनका खोया हुआ मोबाइल लौटाया गया. वहीं अपना कीमती मोबाइल पाकर उन लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और उनके द्वारा सारण पुलिस एवं साइबर थाना को धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

Loading

48
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़