CHHAPRA DESK – छपरा शहर से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एटीएम तोड़कर 8 लाख की चोरी कर ली गई है. हालांकि एटीएम में आग लगा देखकर लोग गफलत में रहे कि आग लगी है, लेकिन बाद में पता चला कि एटीएम मशीन से सारा माल साफ हो चुका है. घटना छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत नेहरू चौक स्थित शिव मंदिर के सामने कन्हैया सिंह के घर पर लगे एटीएम की है. घटना बीती रात्रि की बतलाई गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के नेहरू चौक निवासी कन्हैया सिंह के घर के नीचे एसबीआई का एटीएम लगा हुआ है.
बीती देर रात्रि अचानक एटीएम में आग लगने की सूचना मिली और उनके घर के पड़ोसी के घर में धुआं भरने के बाद उसके द्वारा इस घटना की सूचना कन्हैया सिंह को दी गई. तब रात में वह लोग नीचे उतरकर देखे तो एटीएम मशीन से धुआं उठा रहा था. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा एटीएम मशीन लगाने वाली कंपनी हिताची को फोन पर इस घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद लाइन काटकर एटीएम का कनेक्शन बंद किया गया. जिसके बाद आज दिन में जांच के क्रम में पाया गया कि एटीएम मशीन में कुल ₹8 लाख लोड थे, जो कि चोरी हो चुके हैं और एटीएम मशीन को तोड़ा गया है.
एटीएम मशीन को गैस कटर से काटकर चोरी के दौरान लगी थी आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि चोर एटीएम में घुसे थे और गैस कटर की मदद से एटीएम मशीन को काटा गया था. जिसके बाद एटीएम में लोड किए गए ₹8 लाख की चोरी की गई थी. गैस कटर से एटीएम को काटे जाने के दौरान एटीएम में आग लग गई थी और धुआं निकल रहा था. चोर चोरी करने के बाद आसानी से भाग निकले. लेकिन एटीएम से धुंआ उठाता रहा और इस घटना की सूचना पड़ोस के घर वालों को तब लगी जब उनके घर में भी एटीएम से निकला धुआं भर गया और इस घटना की सूचना एटीएम कंपनी को दी गई.
एटीएम पर नहीं थी गार्ड की नियुक्ति
बताते चले कि एटीएम मशीन 24 घंटे खुला रहता था, लेकिन उस पर किसी गार्ड की तैनाती नहीं थी. इस विषय पर एटीएम वाले घर के स्वामी कन्हैया सिंह ने बताया कि एटीएम मशीन पर किसी गार्ड की नियुक्ति नहीं थी और 24 घंटे खुला रहता था. बीती रात्रि वह लोग घर में सो रहे थे, तभी पड़ोसियों के द्वारा सूचना दी गई कि एटीएम मशीन से काफी धुआं उठ रहा है. शायद आग लगा है. जिसके बाद इस घटना की जानकारी उन लोगों को हुई. तब तक चोर चोरी कर जा चुके थे. इसलिए वह लोग इस बात को समझ नहीं पाए. बाद में जब बैंक कर्मी पहुंचे तो पता चला कि उसमें ₹8 लाख लोड था. जिसे एटीएम तोड़कर चोरी किया गया है और गैस कटर से काटे जाने के करण एटीएम में आज लगकर धुआं उठा था.
क्या कहते हैं एसपी
इस मामले में पूछे जाने पर सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि शहर के नेहरू चौक के समीप स्थित शिव मंदिर के सामने भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर उसमें से 8 लाख रुपए के चोरी किया गया है. गैस कटर से एटीएम को काटे जाने के कारण उसमें शॉर्ट सर्किट हुआ था और उससे धुआं निकला था. सूचना के बाद आज संध्या पुलिस टीम वहां पहुंची थी और मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की पहचान में पुलिस टीम लगी हुई है.