लोगों से ऑनलाइन ठ’गी करने वाले 10 सा’इबर अ’पराधी गिरफ्तार

लोगों से ऑनलाइन ठ’गी करने वाले 10 सा’इबर अ’पराधी गिरफ्तार

Jamtara DESK –  लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले 10 साइबर अपराधियों को जामताड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस ने मिहिजाम थाना क्षेत्र के बागजोरी व पिपला गांव में छापेमारी कर उनकी गिरफ्तारी की गई है. शनिवार को एसपी अनिमेष नैथानी ने साइबर थाना में प्रेस-कांफ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार युवकों के मोबाइल से अहम डाटा मिला है, जिसमें बिहार व बंगाल के लगभग 68 पीड़ितों की सूची मिली है. इन पीड़ितों से 500 से 2000 रुपए तक की ठगी हुई है.

छोटी रकम होने के कारण पीड़ितों पुलिस में शिकायत नहीं की. लेकिन पीड़ितों के मोबाइल पर संपर्क करने पर उनलोगों ने साइबर ठगी की बात स्वीकार की है. गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी मंजरूल होदा के नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार व अन्य पुलिसकमियों को शामिल कर छापामारी की गई.गिरफ्तार आरोपियों में मुन्ना अंसारी, फिरोज अंसारी सुलतान अंसारी, अमीर अंसारी, इमरान अंसारी, मेहबूब अंसारी, जावेद अख्तर, रहीम अंसारी, इमरान अंसारी, जमाल अंसारी शामिल हैं.

 

उनके पास से 20 मोबाइल, 31 सिम कार्ड, एक वाईफाई डोंगल, एक लैपटॉप व दो बाइक जब्त की गई है. सभी युवकों को जेल भेज दिया गया.एसपी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी बंगाल और बिहार में ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे. फोन पे पर एक हजार रुपये का कैशबैक आने के नाम पर लोगों को क्यूआर कोड भेजकर व गूगल में विभिन्न ई-कॉमर्स कंपनियों, ई-पेमेंट कंपनियों, उपभोक्ता सामग्री कंपनियों के कस्टमेयर केयर नंबर के रूप में अपना फर्जी मोबाइल नंबर डालकर लोगों को झांसे में लेते थे और उनकी बैंक डिटेल हसिल कर ठगी करते थे.

Loading

53
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़