CHHAPRA DESK – ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले क्रू लॉबी कार्यालय के समक्ष बुधवार को लोको पायलट व सहायक लोको पायलट कर्मचारियों ने अपने 10 सूत्री मांग को लेकर छपरा जंक्शन परिसर में धरना-प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. अपनी मांगों व समस्याओं मे उन लोगों ने कहां की ड्यूटी के क्रम में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. अपने मौलिक अधिकार के लिए भी हम लोग निरंतर लड़ाई लड़ते रहते हैं लेकिन इसके बावजूद भी ऊपर बैठे अधिकारियों के कानों तक जू तक नहीं रेंगती है. वही उनलोगों ने अपनी 10 सूत्री मांगों में कहा है की हम सभी कर्मियों का रनिंग भता मे अब तक 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी नहीं की गई, लॉबी में लाकर की व्यवस्था अति शीघ्र होनी चाहिए, टॉयलेट की साफ सफाई बिल्कुल ही खराब है जिस कारण बदबू फैल कर महामारी फैलने की आशंका बनी रहती है ,
वाटर प्लांट की स्थिति भी खराब है मशीन में जंग लगा हुआ है शुद्ध पानी के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है, रेस्ट रूम को बेड लगाकर जल्द से जल्द चालू किया जाए, पैसेंजर गाड़ियों में 10 से 12 माल गाड़ी चालक की ड्यूटी लगती है फिर भी पैसेंजर चालक को क्रूर नियंत्रक में ड्यूटी लगाई जाती है इस पर भी लगाम लगाया जाए, सीएल छुट्टी पर अनुपस्थित कर दिया जाता है जो सही नहीं है वही अधिकारी बात बात में चार सीट कर्मियों को देते है वह बंद करें. इस दौरान शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार,शाखा सचिव ओपी सिंह, मदन पासवान, दीपक कुमार 4, अभिनव कुमार, श्वेता यादव, अविनाश कुमार,समरेश कुमार, मुकेश कुमार,सुधांशु शेखर मौजूद थे.