CHHAPRA DESK – आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों द्वारा विभिन्न कार्यों को लेकर तैयारी की जा रही है. उसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अमन समीर ने आज अपने कार्यालय कक्ष में कार्मिक कोषांग, ईवीएम कोषांग एवं वज्रगृह कोषांग के कार्यों की समीक्षा की. कार्मिक कोषांग के संदर्भ में बताया गया कि प्रत्येक मतदानकेन्द्र पर पीठासीन पदाधिकारी के साथ साथ तीन अन्य कर्मी चुनाव का कार्य सम्पन्न करायेंगे. चिन्हित मतदान केंद्रों पर माइक्रो ऑब्ज़र्वर भी प्रतिनियुक्त रहेंगे.
कुछ कर्मियों को आकस्मिक परिस्थिति हेतु सुरक्षित रखा जायेगा. रिजर्व सहित लगभग 15700 पदाधिकारी एवं कर्मी मतदानकेन्द्र पर निर्वाचन का कार्य करायेंगे. सुरक्षा हेतु अलग से केंद्रीय अर्धसैनिक बल एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये जायेंगे. सभी कर्मियों का डेटाबेस तैयार कर त्रुटियों का निराकरण किया गया है. ईवीएम कोषांग की समीक्षा के क्रम में बताया गया की सभी राजनीतिक दलों को ईवीएम के सीरियल नंबर के साथ सूची उपलब्ध कराई गई है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट रुप से कहा कि ईवीएम को कोई भी मूवमेंट पूर्व निर्धारित प्रक्रिया के तहत सभी राजनीतिक दलों के संज्ञान से ही सुनिश्चित किया जाय.
किसी भी परिस्थिति में ईवीएम का अनावश्यक मूवमेंट नहीं होगा. मतदान के उपरांत ईवीएम को निर्धारित वज्रगृह में सुरक्षित रखा जायेगा. वज्रगृह में सीसीटीवी कैमरे एवं पुलिस बलों के लिये पूर्व से उपयुक्त स्थल निर्धारित करने को कहा गया. विभिन्न वज्रगृह में कराये जाने वाले आवश्यक कार्यों के लिये अलग अलग एजेंसी का निर्धारण करने को कहा गया. निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्यों के लिये निर्धारित टाइमलाइन कैलेंडर के अनुरूप पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कोषांग के वरीय पदाधिकारी नगर आयुक्त, कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी निदेशक डीआरडीए, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.