CHHAPRA DESK – आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत सारण उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों एवं कारोबारियों की कमर तोड़ने में जुटा हुआ है. जहां लगातार घर-पकड़ और कार्रवाई से शराब तस्करों और कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. उत्पाद विभाग द्वारा तटीय इलाकों और दियारा क्षेत्र में भी लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. वहीं छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ड्रोन और डॉग स्क्वायड की भी मदद ले रहा है. जिसके कारण प्रतिदिन दर्जनों शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया जा रहा है.
आज छपरा शहर के दहियांवा अड्डा नंबर दो के समीप एवं दिलिया रहीमपुर में विशेष अभियान चलाकर उत्पाद विभाग की टीम ने अनेक शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर 4200 लीटर पास विनष्ट एवं 120 लीटर देशी शराब जब्त कर 02 शराब कारोबारियों को गिरफ़्तार किया गया है. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने सोनपुर थाना अंतर्गत राहीमपुर दियारा तथा पहलेजा थाना अंतर्गत सैदपुर दियारा क्षेत्र में छापेमारी कर लगभग 60 हजार kg जावा गुड़ तथा 500 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया. वहीं लगभग एक दर्जन भट्ठी एवं 210 ड्रम तोड़ा/ काटा गया है. बता दें कि बीते दिन भी सारण पुलिस एवं उत्पाद विभाग के साथ अर्द्धसैनिक बल के द्वारा संयुक्त रूप से शराब के विरुद्ध छापेमारी कर दर्जनों भट्ठियों को ध्वस्त किया गया था.