GAYA DESK – आगामी लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर गया एसपी आशीष भारती के द्वारा पुलिस पदाधिकारी के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गई. वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती गया के द्वारा किया गया है. एसपी ने बताया कि यह यह बैठक लोकसभा चुनाव-2024 को भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष कराने को लेकर की गई है. गया पुलिस नक्सलियों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. उसी क्रम में सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार अभियान भी चलाया जा रहा है.
जिससे कि आगामी चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया जा सके. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा समीक्षोपरांत आवश्यक दिशा निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. साथ ही शराब तथा अवैध खनन में संलिप्त नक्सलियों, अपराधियों तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया. जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर गया, पुलिस उपाधीक्षकविधि-व्यवस्थागया, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गया एवं केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सी0आर0पी0एफ0 तथा एस0एस0बी0 के पदाधिकारी मौजूद थे.