लोन के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार ; पुलिस कर रही पूछताछ

लोन के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार ; पुलिस कर रही पूछताछ

PATNA / NAWADA DESK – लोन के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नवादा एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर नवादा साइबर थाना पुलिस ने बुधवार की दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के गोड़ापर गांव से की गईं. साइबर थाना में इस संबंध में कांड संख्या 10/26, दिनांक 20.01.26 को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं 303 (2), 318 (2), 318(4), 319(2), 336(2), 336(3), 338, 340(2), 317(2), 317(5), 111(2) और 61 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए अभियुक्त बजाज फाइनेंस और मुद्रा लोन का उपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे.

Add

वे विभिन्न बैंकों से सस्ती दरों पर ऋण दिलाने का झांसा देकर साइबर धोखाधड़ी करते थे.गिरफ्तार अपराधियों की पहचान धनंजय कुमार (33 वर्ष), पिता स्वर्गीय केदार प्रसाद, और संतोष कुमार (40 वर्ष), पिता स्वर्गीय बृजनंदन प्रसाद के रूप में हुई है. दोनों गोड़ापर, पोस्ट-पैंगरी,थाना-वारिसलीगंज, जिला-नवादा के निवासी हैं. पुलिस ने इनके पास से चार मोबाइल फोन, चार कीपैड मोबाइल और 24 पेज की डेटाशीट बरामद की है. इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली एसआईटी टीम में साइबर थाना नवादा के पु०नि० अनिल कुमार सिंह, पु०अ०नि० मनोहर कुमार महतो, बी०एच०जी० बालमुकुंद कुमार (192249), बी०एच०जी० छोटु कुमार (192004), बी०एच०जी० सचिन कुमार (192247) और चा0सि0 सुभाष कुमार (60) शामिल थे.

 

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़