´
CHHAPRA DESK – उत्तर बिहार प्रांत के प्रसिद्ध सारण जिले के गडखा प्रखंड अंतर्गत कोठिया-नरांव स्थित मनोकामना पूर्णी सूर्य मन्दिर पर हजारो छठ व्रतियो ने सूर्य कुण्ड मे अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. अर्घ्य अर्पणके बाद व्रतियो ने सूर्यमन्दिर मे पूजा अर्चना की और अपनी मनोकमना भगवान सूर्य के समक्ष रखी. जिसके बाद संत-महात्माओ का आशीर्वाद प्राप्त कर छठ व्रत का कथा श्रवण किया. इस पावन अवसर पर ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में आस्था का जनसैलाब देखा गया.
अलग-अगल प्रखंड और जिलो से भी दर्शनार्थी व व्रतियो ने छठ महापर्व के पावन अवसर पर एकत्रित होकर पूजा अर्चना की. वहीं मनोकामना पूर्ण होने पर एक हजार से किमी से दूर छत्तीसगढ भिलाई से छठव्रत करने पहुंची रंभा देवी ने सूर्य मन्दिर पर रुककर व्रत रखा है. इनके अलावे सदर प्रखंड के गांधी चौक से सुनैना देवी, दिघवारा प्रखंड के सीतलपुर से व्रती कमल देवी, किस्मातो कुंअर, रीमा देवी, नीतु देवी, रूबी देवी, अनीता देवी, उषा देवी, झौंवा से आशा देवी, सोनपुर प्रखंड के पहलेजा से आये लीलावती देवी ने पिछले तीन दिनो से सूर्य मन्दिर पर रुक कर छठ की है.
इन व्रतियो के अलावे मदनपुर, नरांव, धनौरा, कोठिया, मुसेपुर, मौजमपुर, संठा आदि गांवो के व्रती व उनके दूर दराज के संबंधियों ने सूर्य कुण्ड मे आस्था की डुबकी लगाया और भगवान सूर्य के समक्ष अपनी मनोकामना रख सूर्य मन्दिर पर रात्री मे ठहर कर छठ व्रत करने का और कोसी भरने का संकल्प किया. वहीं छपरा शहर के विभिन्न नदी घाटों एवं पोखरों पर भी छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर परिवार के खुशहाली की कामना की.