लूट और डकैती के कई मामलों में थी तलाश ; सारण पुलिस व एसटीएफ ने नवादा पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार

लूट और डकैती के कई मामलों में थी तलाश ; सारण पुलिस व एसटीएफ ने नवादा पुलिस के सहयोग से किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस, नवादा पुलिस एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त अभियान में कुख्यात वांछित अपराधकर्मी लालबाबू मियां उर्फ आफताब आलम को नवादा जिला अंतर्गत रजौली थाना क्षेत्र से दबोच लिया है. बता दें कि लालबाबू मियां के विरूद्ध सारण जिला में हत्या, लूट एवं डकैती के कई मामले दर्ज हैं. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि उनके निर्देशन में सारण जिलान्तर्गत अपराध के मुख्य शीर्ष में वांछित/कुख्यात नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु लागातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में परसा थाना पुलिस टीम, रजौली थाना पुलिस टीम एवं एस०टी०एफ० टीम के संयुक्त कार्रवाई में परसा थाना कांड संख्या-79/24 के अभियुक्त लालबाबू मियां उर्फ आफताब आलम को नवादा जिलान्तर्गत रजौली थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया गया.

Add

गिरफ्तार लालबाबू मियां परसा थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी अब्बास मियां का पुत्र है. गिरफ्तार अभियुक्त लालबाबू मियां उर्फ आफताब आलम के खिलाफ जिले के परसा, मुफस्सिल, गड़खा, मढ़ौरा एवं अन्य थानों में हत्या और लूट के एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी थी लेकिन वह भाग कर नवादा जिले में छुपा हुआ था. जिसकी गुप्त सूचना के आधार पर सरण पुलिस और एसटीएफ की टीम ने नवादा पुलिस के सहयोग से उसे वहां से गिरफ्तार किया है. छापामारी टीम में परसा थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० सुनील कुमार एवं एस०टी०एफ० टीम शामिल रहे.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़