लू’ट कांड का उद्भेदन कर पुलिस ने तीन अ’पराधियों को किया गिरफ्तार

लू’ट कांड का उद्भेदन कर पुलिस ने तीन अ’पराधियों को किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सोनपुर थाना पुलिस ने लूट कांड का उद्भेदन कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि बीते दिन सोनपुर थानान्तर्गत गोलाबाजार के समीप 03 अज्ञात अपराधियों द्वारा समस्तीपुर जिला के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर गांव निवासी कारू महतो के पुत्र मनोज कुमार से 01 मोबाईल लूट लिया गया था. जिस संबध में सोनपुर थाना कांड संख्या-319/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में संलिप्त 03 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार अपराधियों द्वारा इस घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है व उनके निशानदेही पर घटना में लूटी गई मोबाईल बरामद कर कांड का सफल उद्भेदन किया गया. गिरफ्तार अपराधियों में सोनपुर थाना क्षेत्र के जैतिया गांव निवासी सन्नी कुमार उर्फ सोनु कुमार, राजन कुमार एवं बबुरबानी गांव निवासी धीरज कुमार शामिल हैं. छापेमारी टीम में सोनपुर थाना अध्यक्ष राजनंदन एवं डीआईयू टीम के साथ थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़