लूटकांड का पर्दाफाश ; एक स्वर्ण व्यवसायी व दो अपराधी गिरफ्तार

लूटकांड का पर्दाफाश ; एक स्वर्ण व्यवसायी व दो अपराधी गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिले के मढ़ौरा, खैरा, नगरा, तरैया और एकमा थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं का सारण पुलिस ने सफल उद्भेदन किया है. इस संदर्भ में ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि विभिन्न थाना अंतर्गत हुई लूट कांड में शामिल दो कुख्यात अपराधी और एक स्वर्ण व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है. इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि बीते गुरुवार को मढ़ौरा थाना क्षेत्र के एसएच-73 अमनौर-मढ़ौरा रोड पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान अपाची मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया.

Add

पूछताछ में उन्होंने स्मैक और अवैध हथियार रखने की बात स्वीकार की. वही मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में तलाशी के दौरान रूपेश कुमार सिंह उर्फ काली सिंह और सिटू सिंह के पास से पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, 19.20 ग्राम स्मैक, मोबाइल फोन, 9,200 रुपये नकद और लूट की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई. इस मामले में मढ़ौरा थाना में आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. वही पुलिस द्वारा पूछताछ में अपराधियों ने मढ़ौरा, खैरा, नगरा, एकमा और तरैया थाना क्षेत्रों में लूट और झपटमारी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है.

गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही पर लूटी गई सोने की ज्वेलरी खरीदने वाले स्वर्ण व्यापारी सागर सोनी को भी गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 40 ग्राम सोना बरामद किया गया है. बरामद किए गए सामानों में 40 ग्राम सोना, 1 पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस, 19.20 ग्राम स्मैक, 2 मोटरसाइकिल, 1 मोबाइल फोन, 9,200 रुपये नकद. इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा और मढ़ौरा थाना पुलिस समेत अन्य शामिल थे.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़