लू’ट कांड का उद्भेदन कर तीन कु’ख्यात अपराधियों को पुलिस ने द’बोचा ; लू’टी गई बाइक बरामद

लू’ट कांड का उद्भेदन कर तीन कु’ख्यात अपराधियों को पुलिस ने द’बोचा ; लू’टी गई बाइक बरामद

CHHAPRA DESK – सारण जिले के परसा थाना पुलिस ने लूट काण्ड का उद्भेदन कर 03 कुख्यात अपराधियों को दबोचने में सफलता हासिल किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि बीते दिन 06 मार्च को दरियापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी त्रिभुवन सिंह के पुत्र समेन्द्र कुमार से 02 अज्ञात अपराधियों द्वारा परसा थानान्तर्गत परसा मथुरा आलोक टेन्ट के पास चाकू से हमला कर 01 मोटरसाईकिल व सोने का चैन लूटने की घटना कारित की गई थी.

इस संबंध में परसा थाना कांड संख्या दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में लूट की घटना का उद्भेदन कर आज 03 अपराधियों को लूटे गए मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्‌तार अपराधियों ने पूछताछ के क्रम में उस लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफतार अपराधियों में परसा थाना क्षेत्र के हरपुर परसा गांव निवासी दानिश इकबाल उर्फ मुन्ना, सन्नी अंसारी एवं राजा कुमार शामिल हैं.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी दानिश इकबाल के खिलाफ अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है. वही गिरफ्तार अपराधी सन्नी अंसारी के खिलाफ भी अलग-अलग थानों में करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़