लूटकांड का उद्भेदन कर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक व चार मोबाइल के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

लूटकांड का उद्भेदन कर पुलिस ने चोरी की तीन बाइक व चार मोबाइल के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –   सारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अमनौर थाना क्षेत्र से चोरी की तीन बाइक व चार मोबाइल के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनकी गिरफ्तारी के बाद अमनौर थाना अंतर्गत लूट कांड का भी उद्भेदन कर दिया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि गश्ती के दौरान अमनौर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की अमनौर थानान्तर्गत ग्राम मणिसिरिसिया में दो अपराध कर्मियों के द्वारा चोरी की मोबाईल एवं बाइक को बेचा जाना है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम मणिसिरिसिया पहुंचकर छापामारी किया गया तो छापामारी के क्रम में दो अपराधिकर्मियों को 04 चोरी की मोबाईल एवं 01 चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.

Add

इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-379/24 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के द्वारा अमनौर थाना कांड सं0-361/24 (लूट कांड) में अपनी एवं अपने एक अन्य साथियों की पूर्ण सलिप्तता एवं सहभागीता स्वीकार किया है. गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के निशानदेही पर उक्त लूट कांड कारित करने में इस्तेमाल किये गये स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल एवं 01 होंडा साईन मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया है.

 

वहीं इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों में मढौरा थाना क्षेत्र के मढौरा वैश्य टोला निवासी विकास कुमार उर्फ मिशरी एवं मढ़ौरा थाना क्षेत्र के टेहटी गांव निवासी सिटू कुमार शामिल हैं. छापामारी टीम में अमनौर थाना अध्यक्ष पु०अ०नि० कुंदन कुमार, प्र०पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, पु०अ०नि० मो० अख्तार खा, प्र०पु०अ०नि० आयुष कुमार, सि0/943 रवि राज रंजन एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़