CHHAPRA DESK – छपरा शहर में बीते 19 अगस्त को भगवान बाजार थानांतर्गत लूट के प्रयास के दौरान हुई चाकू बाजी में आज कोर्ट ने सुनवाई के दौरान अभियुक्त का बेल रिजेक्ट कर दिया. परंतु डेढ माह बीतने के बाद भी अब तक पुलिस उसको गिरफ्तार नहीं कर सकी है. आज भगवान बाजार थाना कांड संख्या – 429/24 के मामले में भगवान बाजार थाना क्षेत्र निवासी अभियुक्त प्रिंस कुमार का जमानत जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा खारिज कर दिया गया है. बता दें कि बीते 19 अगस्त को छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत शिव बाजार ढेलाजी मंदिर के समीप छपरा विधि मंडल के अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह के पुत्र
आदित्य प्रताप सिंह को नशेड़ियों और स्मैकियों ने मोबाइल व गले से सोने का चेन छीनने का प्रयास के दौरान शोर मचाने पर भागते-भागते उसके गले पर चाकू चला दिया, लेकिन हाथ से रोकने के कारण उस छात्र के बाएं हाथ में चाकू लग गया था. जिसके बाद उसे छपरा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां उसका उपचार किया गया था. इस मामले में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. जिसमें स्थानीय थाना क्षेत्र के शिव बाजार ढेलाजी मंदिर के समीप के रहने वाले अर्जुन प्रसाद के पुत्र प्रिंस कुमार को नामजद अभियुक्त बनाते हुए तीन-चार अज्ञात को भी शामिल किया गया था.
अभियुक्त का बेल रिजेक्ट किये जाने के बाद अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह ने बताया कि डेढ़ महीने बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी है, जबकि वह शहर में घूम रहा है. आज उसके बेल पर बहस किया गया लेकिन सुनवाई के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश के द्वारा बेल देना मुनासिब नहीं समझते हुए उसे रिजेक्ट किया गया है. वह मांग करते हैं कि पुलिस प्रशासन भी अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करें.