लूट की घटना का सफल उद्भेदन कर 06  अपराधियों को लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

लूट की घटना का सफल उद्भेदन कर 06 अपराधियों को लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के बनियापुर थाना पुलिस ने बाइक लूट की घटना का उद्भेदन करते हुए लूटी गई बाइक के साथ 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताते चलें कि दो बाइक सवार चार अपराधियों के द्वारा गौरा थाना अंतर्गत हथिसार गांव निवासी जनक प्रसाद के पुत्र मुन्ना कुमार से मुस्लिम्पुर प्राइमरी स्कूल के समीप ही बंदूक का भय दिखाकर मोटरसाइकिल और मोबाइल लुटने की घटना कारित की गयी थी. इस सन्दर्भ में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर बनियापुर थाना कांड संख्या- 480/24 दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया.

अनुसन्धान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर इस घटना में संलिप्त कुल 06 अपराधियों को लूटी गयी मोटरसाइकिल और लूट की घटना कारित करने में प्रयोग की गयी मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. गिरफ्तार अपराधियों में जनता बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी विशाल कुमार एवं मुरारपुर गांव निवासी विक्की कुमार राय तथा बनियापुर थाना क्षेत्र के लौंवा कला निवासी अर्जुन कुमार राय, नीतीश कुमार राय, छतवा खुर्द निवासी राजन कुमार राय, मझौली गांव निवासी मोहम्मद इमरान शामिल हैं. जिनके खिलाफ बनियापुर, जनता बाजार, खैरा थाना एवं महाराजगंज थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़