लूट की घटना का सफल उद्भेदन कर पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

लूट की घटना का सफल उद्भेदन कर पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने जिले के एकमा थाना क्षेत्र में बीते दिन हुए बाइक लूट मामले का सफल उद्वेदन करते हुए दो अपराधियों को एक देशी पिस्टल, दो मैग्जीन एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि बीते दिन एकमा थाना क्षेत्र में स्थानीय थाना क्षेत्र के पचुआ गांव निवासी मंसूर आलम, पे० अब्दुल गफार से पिस्टल का भय दिखाकर अपाची मोटरसाईकिल को लूटने की घटना करित की गयी थी. उस संबंध में बादी के लिखित आवेदन के आधार पर एकमा याना कांड सं0-269/24 दर्ज किया गया था.

तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-2, एकमा के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया. उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये तकनिकी सेवा के आधार पर ग्राम- हुसेपुर गेट के पास से उक्त कांड में लूट की गयी मोटरसाईकिल के साथ 02 युवक एकमा थाना क्षेत्र के फुचटीकला गांव निवासी गोलू तिवारी एवं सिवान जिला के महाराजगंज थाना अंतर्गत पिपरा गांव निवासी अभिषेक कुमार पाण्डेय को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार दोनो युवक से पूछ-ताछ के क्रम में इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी एवं उनके निशानदेही पर गोलू तिवारी के घर पर छापामारी 01 पिस्टल, 02 गोली एवं 02 मैगजीन बरामद किया गया. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के खिलाफ एकमा थाने में आपराधिक मामला दर्ज है. छापामारी टीम में पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष उदय कुमार, एकमा थाना, पु०अ०नि० संजीव कुमार, परि०पु०अ०नि० कुणाल कुमार, परि० पु०अ०नि० शिवानी शरण सेठ, परि०पु०अ०नि० बालमुकुन्द कुमार, स०अ०नि० अमित कुमार, स०अ०नि० प्रभाकर कुमार आदि शामिल रहे.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़