
PATNA DESK – राजधानी पटना जिला अंतर्गत धनरुआ में पुलिस ने छापेमारी के दौरान लूट की योजना बना रहे हथियारबंद वाहन चोर गिरोह के सात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को धनरुआ थाने में इस मामले खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि रविवार की रात धनरुआ के रमनीबिगहा मोड़ के पास वाहन चोर गिरोह के सात सदस्य लूट की साजिश रच रहे थे. जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम आर्य के निर्देश पर एक छापेमारी दल गठित की गई. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी आरोपितों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.

आरोपितों के पास से चार देसी कट्टा, चार जिन्दा कारतूस, दो बाइक व एक मास्टर चाबी बरामद की गई. गिरफ्तार आरोपितों में धनरुआ थाने के बलवापर गांव का सुजीत कुमार, राहुल कुमार, मनीष कुमार, मधुबन का सतीश कुमार, चिरैयाटाड़ का विकास कुमार , मुजफ्फरपुर का सोनू कुमार व जलालपुर का सन्नी कुमार शामिल है. पुलिस ने सभी आरोपितों को पूछताछ के बाद सोमवार को जेल भेज दिया. इस बाबत धनरुआ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आरोपितों के पास से बरामद की गई दोनों बाइक चोरी की है. पुलिस गिरफ्तार आरोपितों की अपराधिक इतिहास खंगाल रही है.

![]()

