CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जिले के तरैया थाना को गुप्त सूचना मिली कि मुरलीपुर गंडक नहर पुल पर कुछ आदमी अवैध हथियार के साथ लूट की योजना बना रहें हैं. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरलीपुर गंडक नहर पुल के पास पहुंच कर छापामारी प्रारंभ किया गया तो छापामारी के क्रम में 01 देसी कट्टा एवं 03 जिन्दा कारतूस बरामद कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में तरैया थाना कांड सं0-472/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्त तरैया थाना क्षेत्र के शहनवाजपुर गांव निवासी आदर्श कुमार सहनी एवं मुरलीपुर गांव निवासी सोनू कुमार साह बताये गये है. जिनके पास से एक देसी कट्टा-01 एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.
छापामारी टीम में पु०अ०नि० आशुतोष कुमार सिंह थानाध्यक्ष तरैया थाना, पु०अ०नि० निरंजन कुमार एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.वहीं, दरियापुर थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे एक बदमाश को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि दरियापुर थाना को अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे युवक का वीडियो और फोटो प्राप्त हुआ. उक्त फोटो एवं वीडियो के सत्यापन उपरांत पाया गया कि फोटो एवं वीडियो में दिख रहा युवक दरियापुर थाना क्षेत्र के अकिलपुर गांव निवासी राजु कुमार का पुत्र दिलखुश कुमार है.
इस संदर्भ में थाना पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दिलखुश कमार के घर छापामारी किया गया. छापामारी के क्रम में 06 जिन्दा कारतुस, 01 कटा हुआ हथकड़ी, 01 मोबाइल एवं 01 मोटरसाइकिल बरामद कर दिलखुश कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछ-ताछ के क्रम में युवक द्वारा बताया गया कि उक्त फोटो एवं विडियो में वही है. इस संदर्भ में दिलखुश कुमार के विरूद्ध दरियापुर थाना कांड सं0-734/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. छापामारी टीम में दरियापुर थाना अध्यक्ष पु०नि० कामेश्वर प्रसाद, प्र०पु०अ०नि० आकाश दीप एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.